भागलपुर, जुलाई 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सोमवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित आरपीएफ इंस्पेक्टर के कार्यालय में लगी आग मामले की जांच पूरी कर ली गई है। बुधवार से कार्यालय को नया बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। दरअसल पिछले कई सालों से आरपीएफ इंस्पेक्टर का कार्यालय जर्जर अवस्था में था। हल्की बारिश होने के बाद कई जगहों पर दीवार से पानी का सीलन होने लगता था। पूर्व के आरपीएफ इंस्पेक्टर ने इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका नतीजा था कि सोमवार को बड़ी घटना होते - होते बच गई। यह महज संयोग था कि घटना के वक्त आरपीएफ इंस्पेक्टर एके गिरी कार्यालय में मौजूद नहीं थे। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। भागलपुर के आईओडब्लयू ओपी भगत ने बताया कि आरपीएफ कार्यालय को नए लुक में बनाने का काम बुधवार से शुरू कर दिया जाएगा। आवश्यक कार...