कानपुर, मार्च 20 -- कानपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा 21 से 23 मार्च तक बेंगलुरु में होगी। संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा सभी अखिल भारतीय पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्र, प्रांत के पदाधिकारी शिरकत करेंगे। प्रतिनिधि सभा में नए वर्ष की योजना और सेवा कार्य के अलावा दायित्वों पर मंथन होगा। संघ की प्रतिनिधि सभा में शिरकत करने को लेकर पदाधिकारी गुरुवार को ही रवाना हो गए हैं। इन सभी की वापसी 24 या 25 मार्च को होगी। प्रतिनिधि सभा में संघ प्रमुख के 13 से 17 अप्रैल तक शहर प्रवास की तैयारियों पर चर्चा होने की उम्मीद है। वैसे संघ प्रमुख का शहर दौरा तय हो चुका हैं। वह कारवालोनगर स्थित संघ भवन में बने नए भवन का लोकार्पण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...