बरेली, दिसम्बर 7 -- आईवीआरआई के 136वें स्थापना दिवस पर रविवार से नौ दिसंबर तक वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। खेलकूद प्रकोष्ठ के सचिव डॉ. अभिषेक ने बताया कि समारोह का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त करेंगे। समारोह के आखिरी दिन इंग्लैंड के द पिरब्राइट इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. ब्रायन चार्ल्सटन खुरपका-मुंहपका रोग पर व्याख्यान देंगे। खेलकूद प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. किरणजीत सिंह ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे से स्टॉफ पुरुष, महिला,छात्र एवं छात्राओं की 100 मीटर, 200, 400 मीटर दौड़, भाला-फेंक शाटपुट, डिसकश थ्रो, ऊंचीकूद होगी। क्रिकेट बॉल थ्रो, म्यूजिकल चेयर स्पर्धा कैंपस और लेडीज क्लब की महिलाओं के बीच होगी। वॉलीबाल, शूटिंग संस्थान के छात्रों के मध्य खेली होगी। आठ दिसंबर को पांच किमी साइकिल दौड़, वॉलीबाल-स्मैशिंग, लंबीकूद, क्रिकेट...