बिजनौर, दिसम्बर 14 -- ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन 2026 विश्व का सबसे बड़ा वन्यजीव सर्वेक्षण की शुरुआत 15 दिसंबर से शुरू होगी। इस राष्ट्रीय अभियान की पहली क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को एटीआर के विश्राम गृह परिसर में हुई। बिजनौर के अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में डब्लूडब्लूएफ (भारत) और वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में ऑल इंडिया टाइगर एस्टिमेशन एक्सरसाइज की विधिवत शुरुआत हो गई है। यह राष्ट्रीय स्तर का वैज्ञानिक आकलन कार्यक्रम प्रत्येक चार वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य बाघों की जनसंख्या का आकलन, उनके शिकार आधार, आवास की गुणवत्ता तथा मानवजनित व्यवधान का समग्र मूल्यांकन करना है। यह अभ्यास केवल अमानगढ़ टाइगर रिज़र्व तक सीमित नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश क...