सासाराम, जनवरी 31 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार फेयर प्राइस डिलर्स एसोसिएशन के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में एक फरवरी से अनिश्चितकालिन हड़ताल पर जाएंगे। संघ के जिला महामंत्री राघुवंश शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र देकर अनिश्चितकालिन हड़ताल संबंधित जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि लंबित आठ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं। जिसमें कमीशन वृद्धि, अनुकंपा, सप्ताहिक छुट्टी, नॉमनी का साझेदारी जैसे मांगों को लेकर फेयर प्राइस डिलर्स एसोसिएशन प्रांतीय महामंत्री के आहवान पर पूरे बिहार में जन वितरण विक्रेताओं के समर्थन में पटना के गर्दनीबाग में आमरण अनशन पर बैठेंगे। शनिवार से दुकानों की पॉस मशीन बंद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...