मुंगेर, दिसम्बर 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता । लंबित मांगों के समर्थन में नगर निगम के सफाई कर्मचारी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। उक्त बातें नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रहमदेव महतो ने कही। उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त व महापौर द्वारा दैनिक और एनजीओ सफाई कर्मियों की लंबित मांगों को पूरा करने पर पिछले दिनों समझौता किया गया था। लेकिन लंबित मांग पूरा नहीं होने पर मंगलवार को बोर्ड की बैठक के दौरान सफाई कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप मुख्य गेट पर तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया। बावजूद सफाई कर्मचारियों की मांगों पर किसी तरह का निर्णय नहीं लिए जाने से आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने बुधवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। बता दें कि नगर निगम में कार्यरत दैनिक और एनजीओ सफाई कर्मियों ने मंगलवार को बोर्ड की बैठक के...