गिरडीह, सितम्बर 6 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। भाकपा माले नेता विनय की अगुवाई में शनिवार को नगर पंचायत में 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आमरन अनशन पर बैठेंगे। इसको लेकर माले नेता विनय संथालिया ने नगर पंचायत में आवेदन देकर दस सूत्री मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने अपनी मांग पत्र में कहा है कि धनवार नगर पंचायत में आश्वासन के बावजूद कोई काम धरातल पर नजर नहीं आ रहा है तथा धनवार नगर पंचायत में व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। इसलिए शनिवार से भाकपा माले के बैनर तले सैकड़ों लोग अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने मांग पत्र में धनवार राजा टोला छठ घाट नाली का पानी बंद करने हेतु नाली की व्यवस्था करने की मांग की है। धनवार इरगा नदी बुधवाडीह, उपरैली धनवार में शमशान शेड तथा शव को जलाने हेतु इलेक्ट्रिक शव गृह की व्यवस्था की मांग की है। धनवार ब्लॉक मोड़ से बंधन साव त...