नई दिल्ली, जून 9 -- बिजली बिलों और किराए के भुगतान को लेकर पालिका और ऊर्जा निगम के बीच का विवाद कम होता नजर नहीं आ रहा है। बीते दिनों ऊर्जा निगम ने पालिका को नोटिस भेजकर चार करोड़ का बकाया आठ जून तक जमा करने की मोहलत दी थी। हालांकि, अंतिम दिन तक कोई भुगतान नहीं हुआ है।'किराए का बकाया चुकाए निगम' मामले में पालिका का कहना है कि ऊर्जा निगम ने भी पालिका की भूमि पर बने भवन और ट्रांसफार्मर का 25.20 करोड़ रुपये का किराया देना है। ऐसे में निगम बकाया चुकाए या पालिका के बिलों का उसमें समायोजन करे। यदि ऐसा न कर स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटे जाते हैं, तो किसी भी अप्रिय घटना के लिए ऊर्जा निगम जिम्मेदार होगा।पहले भी अंधेरे में डूब चुका है नैनीताल' पूर्व में भी बकाया भुगतान न करने पर ऊर्जा निगम, नैनीताल शहर की स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट चुका है। जिस...