बलिया, जून 21 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को यानि आज जिले भर में जगह-जगह योगाभ्यास के कार्यक्रम होंगे। मुख्य आयोजन जिला मुख्यालय स्थित वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। यहां प्रदेश के आयुष मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु भी अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ योगाभ्यास करेंगे। तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर भी योग के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके लिए सभी तैयारियां शुक्रवार को ही पूरी कर ली गयीं। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने पहले ही मैदान का निरीक्षण कर योग दिवस पर होने वाले आयोजनों की तैयारी को परखा था। स्टेडियम में मैट बिछाने से लेकर टेंट-पंडाल व कुर्सी लगाने का काम हो रहा था। हालांकि बारिश के चलते तैयारी में थोड़ी बाधा आयी लेकिन आयोजन को लेकर उत्साह में कमी नहीं है। आयुर्वेद ...