भागलपुर, मई 26 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और पारिवारिक सुख-समृद्धि की कामना के लिए सोमवार को वट सावित्री व्रत रखेंगी। व्रत को लेकर तिलकामांझी, मिरजानहट, अलीगंज सहित शहर के मुख्य बाजारों में लाल, हरे, पीले रंगों से सजे बांस की डलिया, पंखा, फल, पूजन सामग्री एवं सुहाग की सामग्रियों की खरीदारी को लेकर दिनभर भीड़ बनी रही। व्रत रखने जा रहीं नाथनगर की रितु झा, मिरजानहट की स्वेता भारती व साक्षी सिंह तथा अलीगंज की अभिलाषा देवी ने बताया कि वे वट वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना कर सावित्री-सत्यवान की कथा का श्रवण करेंगी और अपने सुहाग की लंबी उम्र की प्रार्थना करेंगी। वहीं, वट सावित्री व्रत को लेकर फुटपाथों और दुकानों में बांस की डलिया और पंखे की भी खूब बिक्री हुई, जिनकी कीमतें 50 से 70 रुपये तक थीं। साथ ही फलों की क...