मुंगेर, नवम्बर 5 -- तारापुर,निज संवाददाता। पहले चरण में होने वाले 164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 6 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए 412 मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम और कंट्रोल यूनिट को सील कर अनुमंडल मुख्यालय स्थित आर.एस. कॉलेज, तारापुर के वज्रगृह में सुरक्षित रखा गया है। बुधवार को सभी संबंधित पीठासीन पदाधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए आर.एस. कॉलेज स्थित वज्रगृह से ईवीएम लेकर रवाना होंगे। वज्रगृह से ईवीएम वितरण के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए कॉलेज परिसर में बैरिकेडिंग की गई है और पंडाल लगाकर सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। 44 सेक्टरों में तैनात अधिकारी करेंगे ईवीएम कलेक्ट सभी 412 मतदान केंद्रों के लिए 44 सेक्टरों में पीठासीन पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। ये अधिकारी वज्रगृह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बी...