नैनीताल, अगस्त 13 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर मतदान प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी। देर शाम तक जिले को जिला पंचायत अध्यक्ष मिल जाएगी। नैनीताल स्थित जिला पंचायत कार्यालय में बुधवार शाम तक मतदान, मतगणना समेत अन्य सभी की तैयारियां पूरी कर ली गई। निर्वाचन अधिकारी धीरेश जोशी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगी। कार्यालय परिसर में बैरिकेडिंग कर ली गई है। मतगणना सभागार में दो वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा एक वीडियो कैमरा गैलरी में लगाया गया है। बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना की जाएगी। देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...