छपरा, जून 13 -- छपरा। शनिवार को 33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र प्रभुनाथनगर से निकलने वाले 11 केवी नैनी फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह छह बजे से साढ़ें 10 बजे तक मेंटेनेंस कार्य व पेड़ छटाई के लिये बंद रखी जायेगी। इससे सदर प्रखंड अंतर्गत नैनी ,फकुली, उमधा, बाजितपुर, तुरकौलिया, मेगाइडीह, करिंगा, जातूआ आदि गांवों की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। कनीय अभियंता राजीव कुमार ने आमजनों से अपील है कि वे अपना जरूरी कार्य समय से पूर्व संपन्न कर लें। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली कंपनी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। नियमित बिजली आपूर्ति के लिए ही मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। नवोदय में छठे वर्ग में नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू परसा/दरियापुर,एक संवाददाता। देवती स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में छठे वर्ग में अगले वर्ष(सत्र -2026-2027) ...