मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। छठ को लेकर सोमवार सुबह से मंगलवार की दोपहर तक के लिए शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। यह रोक रामदयालु रोड, बैरिया, लक्ष्मी चौक, जीरोमाइल, नारायणपुर अंनत, जेल चौक और खादी भंडार रोड की ओर से मालवाहक गाड़ियों के प्रवेश पर रोक रहेगी। ट्रैफिक थाना की ओर से जारी रूट प्लान के मुताबिक यह रोक सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक रहेगी। वहीं, सरैयागंज टावर रोड-अखाड़ा घाट रोड पर वन-वे की व्यवस्था रहेगी। इस ओर जाने वाले वाहन प्रभात जर्दा फैक्ट्री मोड़ से पहले बाएं तरफ सड़क किनारे पार्क होंगे। सिकंदरपुर छठ घाट की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। वहीं, सरकारी बस गोबरसही चौक से माड़ीपुर ओवरब्रिज होते हुए इमलीचटटी बस स्टैंड में आएगी और उसी रास्ते से वापस जाएगी। कर्बला से सिकंदरपुर ...