मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर। मोहर्रम जुलूस को लेकर सभी कनीय विद्युत अभियंताओं की रविवार को सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक पावर सब स्टेशन में प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं, जुलूस वाले प्रमुख रास्तों में लाइनकर्मी की तैनाती रहेगी। कार्यपालक अभियंता ईस्ट विजय कुमार ने बताया कि जुलूस के रास्ते में सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्युत आपूर्ति बंद कराई जाएगी। सभी कनीय विद्युत अभियंता को बीडीओ और थाना प्रभारी के संपर्क में रहने को कहा गया है। अपने क्षेत्र अंतर्गत जुलूस निकलने वाले रास्ते को चिन्हित कर उस रास्ते में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय दुर्घटना ना घटे, इसके लिए पीएसएस में रहते हुए जुलूस के रास्ते में प्रतिनियुक्त लाइन मैन के साथ निगरानी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...