कोडरमा, जून 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। योग दिवस के अवसर पर आज कोडरमा जिले में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 21 जून की सुबह सात बजे से शिव वाटिका, महाराणा प्रताप चौक के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन निदेशक आयुष, झारखंड सरकार के मार्गदर्शन में तथा उपायुक्त ऋतुराज के निर्देशानुसार किया जा रहा है। कार्यक्रम की सफलता हेतु जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी को तैयारी व संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिला खेल पदाधिकारी को आयोजन में सहयोग प्रदान करने तथा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को चिकित्सकीय सुविधा हेतु चिकित्सा दल और वाहन की व्यवस्था करने को कहा गया है। कार्यक्रम स्थल पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल की तैनाती के भी निर्देश दिए गए हैं। योग दिवस पर जिलेवासियों, स्कूली बच्चों, युवाओं और योग प्रेमियों...