मेरठ, अप्रैल 25 -- मेरठ। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण के अंतर्गत 26 अप्रैल को मतदान होगा। 25 अप्रैल को सुबह सात बजे से विक्टोरिया पार्क से मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होने लगेगी। रात में ही बूथों का जिम्मा संभाल लेंगी। उधर, बुधवार को दिन भर अधिकारी पोलिंग पार्टियों की रवानगी से जुड़ी समस्त तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा है कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दूसरे चरण के अंतर्गत 26 अप्रैल को मेरठ जिले में मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट और बागपत लोकसभा सीट के सिवालाखस में मतदान होना है। इसके लिए मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए 756 मतदेय स्थलों पर 2042 बूथ तैयार किए गए हैं। वहीं सिवालखास में 371 बूथ ब...