कटिहार, दिसम्बर 11 -- मनिहारी नि स पावर सब स्टेशन नबाबगंज मे 33 हजार केवीए के मरम्मत कार्य को लेकर गुरूवार को मनिहारी क्षेत्र मे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगा। विद्युत कार्यपालक अभियंता ने पत्र जारी कर विद्युत आपूर्ति बंद रहने की सूचना दिया है। उन्होंने बताया है कि 33 हजार केवीए फीडर के मेंटेनेंस को लेकर 11 दिसंबर गुरूवार की सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक मनिहारी के सभी फीडरों का बिजली आपूर्ति बंद रहेगा। मौसम खराब या अन्य आपातकालीन स्थिति मे तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से समय के अनुसार घरेलू कार्य निष्पादित करते हुए शांति बनाये रखने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...