मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर के बंदरा से रेफरर वैन से दुबई के लिए भेजी गई लीची बुधवार को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची। वहां एयरपोर्ट ऑथारिटी द्वारा लीची की जांच की गई। लीची पूरी तरह से फ्रेश दिखी। उसे 20 डिग्री सेल्सियस तापमान पर ले जाया गया था। वहीं, रात दस बजे विमान से दुबई के लिए रवाना किया गया जो देर रात एक बजे दुबई एयरपोर्ट पर पहुंची वहीं, गुरुवार की सुबह दुबई के शहर में मुजफ्फरपुर की शाही लीची का लोग स्वाद ले सकेंगे। ज्ञात हो कि मंगलवार को मुजफ्फरपुर के बंदरा से डीडीसी के द्वारा लीची रवाना किया गया था। बिहार लीची एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि लीची निर्यात में भारतीय निर्यात आयात बैंक का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...