सीवान, मई 5 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में रविवार की दोपहर से मौसम ने फिर से एकबार यू टर्न ले लिया। इससे आसमान में बादल छा गए। वहीं दोपहर बाद उमस जैसी स्थिति रही। इधर मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों में तेज हवा, वज्रपात और बारिश की चेतावनी जारी की है। यह अलर्ट 4 मई सुबह 8:30 बजे से लेकर 5 मई सुबह 8:30 बजे तक के लिए है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की है। मौसम पूर्वानुमान में बताया गया कि बिहार के उत्तरी और पूर्वी जिलों में मौसम का असर अधिक देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने इन जिलों में 30-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई है। इधर मौसम विभाग के पोर्टल पर जिले में 24 फीसदी बारिश की संभावना रविवार को जताई गई थी। लेकिन देर शाम तक बारिश नही...