भागलपुर, अगस्त 15 -- नवगछिया(भागलपुर)। निज संवाददाता। रंगरा प्रखंड के चपर निवासी जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकवादियों के साथ लड़ते हुए शहीद हुए अंकित उर्फ धीरज कुमार यादव का पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह उनके पैतृक गांव चापर पहुंचेगा। शहीद के परिजनों ने बताया कि अंकित का पार्थिव शरीर गुरुवार की शाम विमान से पटना पहुंच गया है। जहां हवाई अड्डे पर दानापुर छावनी के सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी के अलावे विभिन्न दलों के नेताओं ने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। भाजपा नेता स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी। बताया गया कि शहीद का पार्थिव शरीर शुक्रवार अगले सुबह लगभग आठ बजे चापर पहुंचेगा। शहीद के गांव और घरों में बाढ़ का पानी रहने के कारण चापर ढाला के पास शहीद को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया ...