नई दिल्ली, अगस्त 16 -- Janmashtami Pooja Time: जन्माष्टमी के आज पावन मौके पर भक्तजन भगवान कृष्ण की कृपा प्राप्ति के लिए उपवास रखेंगे। मध्यरात्रि के टाइम भगवान के जन्म के समय विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। श्रद्धालु पूरे हर्ष और उल्लास के साथ भगवान कृष्ण के आगमन का इंतजार कर रहे हैं। इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वृद्धि योग, बुधादित्य योग, गजलक्ष्मी योग के साथ ही ध्रुव योग बन रहे हैं। यह व्रत भाद्र कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। जन्माष्टमी का व्रत रखने पर व्रत का संकल्प लेना जरूरी माना जाता है। वहीं, आज सुबह से ही राहुकाल का निर्माण हो रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं आज किस समय पूजा करने से बचना चाहिए व व्रत संकल्प की सही विधि-आज सुबह इस समय न करें जन्माष्टमी पूजा राहुकाल- 09:08 ए एम से 10:47 ए एम उद्वेग - अशुभ 10:47 ए एम से 12:25 पी...