चतरा, सितम्बर 10 -- चतरा, प्रतिनिधि। ईटखोरी ग्रिड सब-स्टेशन में रख रखाव और मरम्मति कार्य को लेकर 11 सितम्बर 2025 गुरुवार को जिले में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। चोरकारी, ईटखोरी स्थित 220/132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन से जुड़े ईटखोरी- डालटनगंज एवं ईटखोरी-लातेहार ट्रांसमिशन लाइन पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक शटडाउन रहेगा। इस कारण चतरा जिला समेत विभिन्न इलाकों में बिजली नहीं रहेगी। विद्युत विभाग ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस दौरान सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...