नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Realme NARZO 80 Lite at massive Discount: अगर आप 7000 रुपए से कम में एक ऐसा स्मार्टफोन खोज रहे हैं जिसमें लंबी बैटरी लाइफ, स्मूद डिस्प्ले और भरोसेमंद स्पेसिफिकेशन मिले, तो realme ने आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन पेश किया है Realme NARZO 80 Lite 4G आपके लिए है। इस फोन की खास बाते इसमें मिलने वाली 6300mAh की बैटरी और मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन के साथ आता है। डिटेल में जानिए फोन की खासियत और फीचर्स के बारे में: Realme NARZO 80 Lite पर जबरदस्त डिस्काउंट सबसे पहले आपको बता दें कि NARZO 80 Lite को 9,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। लेकिन अभी यह फोन अमेजन पर 3,201 रुपए के डिस्काउंट के बाद 6,798 रुपए में बेचा जा रहा है। इसके साथ अमेजन पे से फोन को खरीदने पर 200 रुपए का कैशबेक मिल जायेगा। वहीं पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर यह 40...