बक्सर, मई 15 -- पेज पांच के लिए ---- मरम्मत गर्मी के मौसम को देख मेंटनेंस का तेजी से चल रहा काम दोपहर 11 बजे से अपराह्न 05 बजे तक ठप रहेगी आपूर्ति सिमरी, एक प्रतिनिधि। बिजली कंपनी द्वारा विद्युत आपूर्ति सेवा को बेहतर बनाने को लेकर क्षेत्र के सिमरी पॉवर ग्रिड में मरम्मत करा रही है। कंपनी के इस अभियान में अभियंताओं की टीम दक्ष कामगारों के साथ मुस्तैदी से लगी है। संचरण व्यवस्था दुरूस्त कराने का कार्य अंतिम चरण में है। शुक्रवार को ग्रिड के सभी फीडरों में विद्युत आपूर्ति छह घंटे के लिए बाधित रहेगी। गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद बिजली की खपत बढ़ गई है। उमस भरे मौसम में उपभोक्ताओं को बिजली की दिक्कत न हो, इसे लेकर ग्रिड में संचरण व्यवस्था दुरूस्त करने का काम तेजी से चल रहा है। इसे लेकर ग्रिड के सिमरी, पड़री, नियाजीपुर, एकौना, दुबौली, गायघाट सहि...