भागलपुर, फरवरी 15 -- आज साहिबगंज से कहलगांव तक ही चलेगी ट्रेन भागलपुर। घोघा और लैलख ममलखा स्टेशनों के बीच क्रॉसिंग सबवे (अंडरपास) का निर्माण कराया जा रहा है। 16 फरवरी यानि आज भागलपुर से साहिबगंज रेलखंड पर 06 घंटे का ट्रैफिक लिया गया है। इस दौरान 73420 भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर को निरस्त रखा गया है। वहीं, ट्रेन नंबर 53416/15 जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर को 16 फरवरी को साहिबगंज से कहलगांव तक ही चलाया जाएगा। ट्रेन भागलपुर होते हुए जमालपुर नहीं जाएगी। इसी के साथ ट्रेन नंबर 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर रामपुरहाट से 04 घंटे देरी से चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...