भागलपुर, फरवरी 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले यात्रियों के लिए एक विशेष ट्रेन सोमवार को भागलपुर और साहिबगंज के बीच चलायी जाएगी। इस ट्रेन के परिचालन से भीड़ नियंत्रित किया जा सकेगा। इस ट्रेन का परिचालन सिर्फ सोमवार के लिए ही की जाएगी। ट्रेन संख्या 03405 साहिबगंज-भागलपुर विशेष ट्रेन आज सुबह आठ बजे साहिबगंज से खुलेगी और 10 बजे सुबह भागलपुर पहुंचेगी। इसी दिन 03406 भागलपुर-साहिबगंज स्पेशल ट्रेन को शाम 16.05 बजे भागलपुर से रवाना किया जाएगा, जो शाम 18.35 बजे साहिबगंज पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में सभी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में अनारक्षित डिब्बे होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...