कुशीनगर, सितम्बर 18 -- कुशीनगर। कोटवा स्थित उपकेंद्र पर विद्युत आपूर्ति प्रणाली को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक नया वैक्यूम ब्रेकर फीडर लगाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। परियोजना प्रभारी ने बताया कि यह कार्य आवश्यक सुरक्षा मानकों के तहत किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में विद्युत आपूर्ति में कटौती की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस अवधि में बिजली के अत्यावश्यक उपयोग की योजना पहले से बना लें और अनावश्यक उपकरणों का प्रयोग न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...