पूर्णिया, अक्टूबर 30 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश के आलोक में बुधवार को प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी पूर्णिया में मतदान दल अधिकारी, होम वोटिंग, वोटर फैसिलिटेशन केंद्र के लिए प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी, मास्टर ट्रेनर एवं कर्मियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक चार प्रशिक्षण केंद्र क्रमशः डॉन बॉस्को स्कूल, बिजेंद्र पब्लिक स्कूल, सेंट पीटर हिंदी मीडियम तथा माउंट जॉन स्कूल मधुबनी में द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण केंद्रों पर चुनाव में नियुक्त कर्मियों के लिए पोस्टर बैनर द्वारा मतदान कराया जाएगा। उन्मुखीकरण कार्यशाला में जानकारी दी गई की सभी सात...