मैनपुरी, अगस्त 11 -- तहसील परिसर में अधिवक्ता के साथ गाली-गलौज और मारपीट का प्रयास किया गया था। मामले में एक सप्ताह गुजरने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पीड़ित अधिवक्ता ने घटना की शाम को ही कोतवाली में तहरीर दी थी। सोमवार को अधिवक्ताओं ने बैठक कर पुलिस के विरुद्ध नाराजगी जाहिर की और मुकदमा दर्ज करवाने के लिए सीओ भोगांव को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। तहसील अभिभाषक परिषद के सभागार में अध्यक्ष प्रबोध विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। अधिवक्ताओं ने मंगलवार को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल रखने की घोषणा की। कहा कि अधिवक्ता के साथ उसके बस्ते पर गाली-गलौज और मारपीट का प्रयास किया गया था। पीड़ित अधिवक्ता के साथ साथी वकीलों ने भोगांव कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की थी और तहरीर दी गई थी। थाना पुलिस ने जांच के बाद...