सहारनपुर, अप्रैल 30 -- सहारनपुर/सहारनपुर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, वित्ती मंत्री सुरेश खन्ना के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बुधवार को सहारनपुर आ रहे हैं। सभी प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री जसवंत सैनी की बेटी के शादी समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक दोपहर 1:20 बजे अलीगढ़ से हेलीकाप्टर के जरिए सरसावा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे कार द्वारा सीधे सरसावा सीएचसी पर पहुंचेंगे, जहां वे सीएचसी का निरीक्षण करेंगे तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में समीक्षा बैठक भी करेंगे। समीक्षा बैठक करने के बाद डिप्टी सीएम 4:25 पर कस्बे के अंबाला रोड स्थित...