सहारनपुर, नवम्बर 7 -- सहारनपुरवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होगा, क्योंकि लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज पहली बार यहां पहुंचेगी। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं। जनप्रतिनिधि, रेलवे अधिकारी और स्थानीय लोग ट्रेन के आगमन के साक्षी बनेंगे। ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। यह ट्रेन शनिवार की सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर लखनऊ से रवाना होगी और शाम चार बजे सहारनपुर पहुंचेगी। हालांकि ट्रेन का लखनऊ से रवाना होने का समय सुबह पांच बजे और सहारनपुर पहुंचने का समय दोपहर 12 बजकर 45 मिनट है। यात्रा के दौरान ट्रेन का स्वागत सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद और रुड़की स्टेशनों पर भी किया जाएगा। सहारनपुर स्टेशन पर स्वागत की तैया...