सीवान, जून 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रविवार को राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार अपने विभाग की समीक्षा परिसदन के सभागार में करेंगे। साथ ही सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पुनरूद्धार का उद्घाटन एवं पैक्स गोदाम का शिलान्यास करेंगे। अध्यक्षता बैंक अध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह करेंगे। इसको लेकर सहकारिता विभाग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, सीवान सांसद विजयलक्ष्मी देवी, विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह, देवेशकान्त सिंह, विशिष्ट अतिथि संयुक्त निबंधक सारण सैयद मसरूक आलम, उपाध्यक्ष नागेन्द्र मिश्र रहेंगे। मौके पर सभी बैंक के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...