भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मंगलवार को दोपहर बाद डेढ़ बजे पटना के अधिवेशन भवन सचिवालय में बिहार स्टेट फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड 2025 का आयोजन होगा। इस मौके पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा बिहार के सभी जिलों के सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल में एक से एक-एक नर्स को तो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व उप स्वास्थ्य केंद्र से क्रमश: एक-एक सीएचओ व एएनएम को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। भागलपुर जिले की सदर अस्पताल की नर्स सरिता कुमारी, उप स्वास्थ्य केंद्र ओगरी की एएनएम प्रीति कुमारी व नारायणपुर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ चंदन कुमार इस समारोह में सम्मानित होंगे। इन लोगों को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा एक-एक प्रमाण पत्र, मेडल व दस-दस हजार रुपये की नगद धनराशि प्रदान की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...