मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति मुरादाबाद पहुंच गई। वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के सभापति डॉ. रतनपाल सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को को सर्किट हाउस के सभागार में जनपद मुरादाबाद के साथ-साथ जनपद अमरोहा, रामपुर और संभल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित होगी। समिति विभिन्न कार्यालयों में जनवरी 2022 से अक्टूबर 2025 तक कार्मिकों की सेवानिवृत्ति के उपरांत पेंशन ग्रेच्युटी एवं अन्य देयकों के भुगतान की स्थिति के साथ-साथ वृद्धावस्था एवं निराश्रित पेंशन के अंतर्गत लंबित प्रकरण, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में आवंटित बजट के सापेक्ष कार्य प्रगति सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...