बक्सर, जुलाई 10 -- जिला व प्रखंड मुख्यालय पर आज लगेगा शिविर ऑन लाइन माध्यम से सीएम पेंशनधारियों को करेंगे संबोधित बक्सर, हमारे संवाददाता। लंबे समय के बाद सरकार ने सामाजिक सुरक्षा से जुड़े लाभुकों के पेंशन राशि में बढ़ोत्तरी की है। इसे लेकर जिला, प्रखंड सहित ग्राम पंचायत व राजस्व ग्राम में शिविर शुक्रवार को शिविर लगाया जाएगा। इसमें पेंशनधारियों को जागृत करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए डीएम ने आदेश जारी किया जाएगा। डीएम ने आदेश जारी करते हुए पंचायत सचिव, विकास मित्र को निर्देश जारी किया है कि छुटे हुए पेंशनधारियों की सुची तैयार की जाए। उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जोड़ा जाए। साथ ही जिले के सभी बीडीओ इसका डाटा इंट्री कराते हुए इसकी रिपोर्ट सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग को दी जाए। जारी निर्देश में डीएम ने कहा है कि निर्धार...