मेरठ, सितम्बर 14 -- मेरठ। 14 और 15 सितंबर को समर्थ उत्तर प्रदेश/विकसित उत्तर प्रदेश-2047 को लेकर मेरठ में विशेष संवाद होगा। विशेष संवाद में प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात समेत शासन के उच्चाधिकारी, कमिश्नर, डीएम शामिल होंगे। डीएम डॉ. वीके सिंह ने बताया 14-15 सितंबर को मेरठ में समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने को लेकर विभिन्न समूह, छात्र, शिक्षक, व्यवसायिक, उद्यमी, कृषक, स्वयंसेवी संगठन, श्रमिक संगठन, मीडिया के साथ संवाद कर सुझाव प्राप्त किए जाएंगे। 14 सितंबर को 11 से 1.30 बजे तक चौ.चरण सिंह विवि में स्वयं सहायता समूह, एमएसएमई हथकरघा इकाइयों, स्टार्टअप, इनोवेटर्स, राष्ट्रीय-राज्य पुरस्कार से सम्मानित लोगों, खेल जगत में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त खिला...