भागलपुर, अगस्त 31 -- मतदाता सूची के शुद्धिकरण और अद्यतन प्रक्रिया को और सुदृढ़ बनाने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष पहल की है। जिला पदाधिकारी भागलपुर के आदेश के अनुसार 31 अगस्त यानी रविवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। बताया गया है कि अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है, कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे और सूची में मौजूद त्रुटियों को सुधारा जा सके। इस कार्य के लिए प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी बीएलओ को अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...