देहरादून, सितम्बर 11 -- आईटीबीपी के रिटायर उप महानिरीक्षक व पर्यावरण प्रेमी एसपी चमोली ने कहा कि आज हिमालय के पर्यावरण व उसे बचाने की चुनौती सबके सामने है, जिसके लिए सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है। कहा कि उन्हें पूरे हिमालय पूरब से पश्चिम तक पदारोहण व पर्वतारोहण का अवसर मिला। उन्होंने पूरब से पश्चिमत तक उत्तराखंड, भूटान, हिमाचल, सिक्किम, नेपाल, लददाख, कराकोरम दर्रें तक पांच हजार से अधिक किमी तक पदयात्रा की। इस दौरान 106 बड़े बड़े दर्रों को पार किया जो दस हजार पांच सौ फीट से लेकर 21 हजार पांच सौ फीट तक के थे। कहा कि 45 वर्ष पूर्व के हिमालय व आज के हिमालय में बहुत बड़ा अंतर आ गया है। साथ ही पर्यावरण में भी बहुत परिवर्तन आ गया है। बहुत बड़े बड़े ग्लेश्यिर पीछे हो गये हैं और नदियां सूख रही हैं। हिमालय की चोटियां जो वर्ष भर बर्फ से ढकी रह...