मोतिहारी, जनवरी 17 -- कल्याणपुर। कल्याणपुर प्रखंड स्थित कथवलिया के जानकीपुर स्थित विराट रामायण मंदिर परिसर में विश्व के सबसे ऊंचे सहस्त्रालिंगम शिवलिंग की 17 जनवरी को स्थापना होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे अपराह्न 12:01 बजे मंदिर परिसर पहुंचेंगे। यहां 15 मिनट तक रुकेंगे। इसको लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। शिवलिंग की स्थापना को लेकर शुक्रवार को दोनों क्रेन से मॉक ड्रील की गयी। इस दौरान क्रेन से शिवलिंग को सीधा किया गया। जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा थी। माघ कृष्ण चतुर्दशी को ही शिवलिंग की पूजा शुरू हुई थी। इसलिए इस तिथि को ही 17 जनवरी को शिवलिंग की स्थापना की जा रही है। सुबह के 08.30 से 10.30 तक पीठ पूजा होगी : शिवलिंग की स्थापना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं ह...