मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दिल्ली के यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने सोमवार को सप्तक्रांति सुपरफास्ट के पीछे-पीछे एक स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है। ट्रेन 05519 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल दोपहर 12 बजे जंक्शन से खुलेगी। यह मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद मोतीपुर, मेसही, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, पनियहवा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, मुरादाबाद होते हुए आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी। इस ट्रेन में स्लीपर की 10 और साधारण श्रेणी की चार बोगियां होंगे। यह ट्रेन सिर्फ एक फेरा ही लगाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...