हाजीपुर, अप्रैल 9 -- हाजीपुर। एक प्रतिनिधि हाजीपुर प्रखंड के विशुनपुर बालाधारी पंचायत के मुसहर टोली में बुधवार को सहेली सेन्टर खुलेगा। रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के द्वारा सहेली सेन्टर खुलेगा। सेन्टर में मुसहर टोली के महिला-बच्चियों के सर्वागीन विकास के लिए सेंटर खुल रहा है। जिसमें सिलाई, कटाई का प्रशिक्षण, ब्यूटीशियन ट्रेनिंग के साथ सैनेटरी नैपकिन पैड बैंक भी चलाया जाएगा। यह जानकारी क्लब के निशांत गांधी ने दी। उन्होंने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रोटरी के द्वारा लाइब्रेरी के लिए आलमारी, किताब, बच्चों को कम्प्यूटर की ट्रेनिंग के लिए कम्प्यूटर दिया जाएगा। कार्यक्रम बुधवार को पूर्वाह्न 10 बजे से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...