औरैया, दिसम्बर 19 -- औरैया। शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित किए जाने वाले संपूर्ण समाधान दिवस के क्रम में 20 दिसंबर 2025 को सदर तहसील औरैया में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी करेंगे। इस दौरान जनपद स्तर के समस्त जिला अधिकारी सदर तहसील में समय से उपस्थित रहकर आमजन की शिकायतों को सुनेंगे। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं और शिकायतों को लेकर समाधान दिवस में उपस्थित होकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि उनका समाधान मौके पर ही किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...