नई दिल्ली, जनवरी 6 -- Sakat Chauth Time Sakat Chauth ka Muhurat: आज मंगलवार को माघ महीने के कृष्ण पक्ष का सकट चौथ व्रत है। यह व्रत भगवान गणेश और सकट माता को समर्पित है। सकट चौथ के दिन संतान की कामना व दुखों के नाश के लिए विधि-विधान के साथ व्रत रखा जाता है। इस व्रत में चतुर्थी तिथि का महत्व है। ऐसे में पंचांग के अनुसार, 6 जनवरी को यह व्रत रखा जाएगा। आज सकट चौथ पर कुछ मिनटों के लिए भद्रा का साया भी रहने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं सकट चौथ पर भद्रा का समय, और पूजा के सभी शुभ मुहूर्त-आज सकट चौथ पर इतने बजे तक रहेगा भद्रा का साया हिन्दू पंचांग के अनुसार, 6 जनवरी को 07:15 ए एम से 08:03 मिनट तक भद्रा का साया रहेगा। चंद्रमा के कर्क राशि में रहने पर भद्रा का प्रभाव भी पृथ्वी पर पड़ेगा। इस दौरान किसी भी तरह का शुभ काम करने से बचें। इसके साथ ही दो...