संभल, जून 21 -- जनपद में 21 जून को 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस वर्ष योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य रखी गई है, जिसके तहत जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम शशि मदन पब्लिक स्कूल, मझावली (राष्ट्रीय राजमार्ग बहजोई-चंदौसी रोड) पर प्रातः 6:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी रहेंगी। शासन द्वारा कार्यक्रम की निगरानी हेतु मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु जिला विकास अधिकारी राम आशीष को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी और खंड विकास अधिकार...