बलिया, नवम्बर 13 -- बलिया। ददरी मेला की परंपरा संत समागम से भी जुड़ी है। इसी आध्यात्मिक परम्परा के क्रम में भारतेंदु मंच का उद्घाटन 14 नवम्बर को यानि आज दोपहर एक बजे संत समागम के साथ होगा। इसमें विभिन्न पंथों के अनुयायियों को आमंत्रित किया गया है। मान्यता अनुसार महर्षि भृगु के समय से ही विभिन्न संप्रदाय के संत, ऋषि, मुनि आदि धार्मिक गुरु के आध्यात्मिक प्रवचन और उपदेशों से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ होता है। इस बार संत समागम में विभिन्न संप्रदाय के धार्मिक गुरु के साथ धर्मगुरु और उनके शिष्यों को आमंत्रित किया गया है। इनमें परिव्राजक संत स्वामी विनय ब्रह्मचारी जी महाराज, रामाशंकर दास जी महाराज कामेश्वरधाम कारो, महामण्डलेश्वर कौशलेन्द्र गिरि श्रीनाथ मठ रसड़ा, बालकदास जी महाराज लखनेश्वरडीह, अमरजीत जी महाराज शिवनारायणी पंथ, राजीवानन्द जी ...