गंगापार, अक्टूबर 9 -- श्रृंग्वेरपुर धाम में शुक्रवार को आयोजित कलश यात्रा में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। ग्राम परानूपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ में आयोजित राम कथा की कलश यात्रा 10 अक्तूबर को कथा स्थल से सुबह नौ बजे प्रस्थान करके श्रृंग्वेरपुर धाम तक आएगी। कलश यात्रा परानुपुर से प्रारंभ होकर टिकुरीदशरथपुर, अहिबरनपुर, किलहनापुर, मलाकारजाकपुर होते हुए बिजलीपुर श्रृंग्वेरपुर धाम में संपन्न होगी। सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार मिश्र ने 10 अक्तूबर को श्रृंग्वेरपुर में कलश यात्रा और परानूपुर में 11 अक्तूबर से राजन जी की रामकथा में पहुंचने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...