मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी महाराज के सानिध्य में श्री विद्या त्रिकोटी कुमकुमार्चन महायज्ञ मंगलवार से खादी भंडार सभागार में होगा, जो 18 जुलाई तक चलेगा। आयोजन समिति ने बताया कि मंगलवार शाम चार बजे बीएमपी पुलिस लाइन के पास स्थित मंदिर से घोड़ा, बग्गी, बैंड बाजा के साथ शहर में संगीतमय शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम सात बजे शोभायात्रा में शामिल भक्तों के लिए महाभोग प्रसाद का आयोजन होगा। 16 व 17 जुलाई को सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक प्रथम पाली में महिला भक्तों के साथ अनुष्ठान एवं धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक द्वितीय पाली में श्रद्धालु शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...