वाराणसी, मई 6 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता वाराणसी नगर निगम का म्यूनिसिपल बॉंण्ड मंगलवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगा। लखनऊ स्थित बापू भवन में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की टीम यह प्रक्रिया पूरी करेगी। बाॉण्ड जारी होने की पूर्व संध्या पर नगर निगम मुख्यालय में महापौर अशोक कुमार तिवारी ने इसकी घोषणा की। नगर निगम ने अधिकारिक बैंक के रूप में एचडीएफसी के साथ द्विपक्षीय समझौता भी किया है। महापौर ने कहा कि निगम के राजस्व में वृद्धि करते हुए विकास की सभी परियोजनाओं को गति मिलेगी। मंगलवार को लखनऊ के बापू भवन में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की टीम बॉण्ड जारी करने की प्रक्रिया पूरी करेगी। वाराणसी नगर निगम को बाजार से 50 करोड़ रुपये का फंड मिलेगा। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के जरिए यह तय किया जाएगा कि इस राशि पर नगर निगम किस दर से बाजार को ब्याज देगा। ...