नई दिल्ली, मई 27 -- Why Stock Market Crashed Today: बीते 2 कारोबारी सत्रों के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाला घरेलू शेयर बाजार आज संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स में दिन में सोमवार को क्लोजिंग की तुलना में 1054.75 अंक या 1 प्रतिशत टूट कर 82,038.20 अंक पर आ गया। सेंसेक्स का इंट्रा-डे लो लेवल 81,121.70 अंक रहा है। वहीं, निफ्टी आज मंगलवार को 24,956.65 अंक पर खुलने के बाद एक प्रतिशत टूट गया। निफ्टी का इंट्रा-डे लो लेवल 24,704.10 अंक पर आ गया था। आइए जानते हैं कि घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के पीछे की 4 वजह क्या है? यह भी पढ़ें- Rs.3000 तक जाएगा 8PM शराब बेचने वाली कंपनी का शेयर! एक्सपर्ट बुलिश1- वैश्विक स्तर पर कमजोरी की वजह से प्रॉफिट बुकिंग जापान और कोरिया के मार्केट में...